College Code: 901 9511028465, 9415842584 College Login Student Login
महाविद्यालय में पर्याप्त पुस्तकों से सुसज्जित पुस्तकालय है। जिससे कोई भी छात्र/छात्रा एक साथ दो पुस्तके स्वीकृत करा सकता है। पुस्तकालय से प्राप्त पुस्तकें पन्द्रह दिन के लिए सुस्वीकृत होती है अतः समान्तर्गत पुस्तकों की वापसी न करने पर अर्थ दण्ड के साथ पुस्तकें जमा की जायेगी पुस्तकों के कट-फट जाने पर उनका सम्पूर्ण मूल्य भुगतान करना होगा। वाचनालय की सुविधा निःशुल्क रहेगी।
1. पुस्तकालय में प्रत्येक विषय की पर्याप्त संख्या में पुस्तकें संग्रहित हैं । विद्यार्थियों से आशा की जाती है कि उनका अधिकाधिक उपयोग करें । मेधावी एवं जिज्ञासु छात्रों के लिए पुस्तकालय में बैठकर भी अध्ययन करने की सुविधा है । 2. पुस्तकालय की किसी भी पुस्तक, हस्तलिखित प्रति, सामयिक पत्र पत्रिकाओं पर किसी प्रकार का चिन्ह लगाना, कुछ लिखना, फाड़ना या किसी प्रकार की क्षति पहुँचाना अर्थदण्डनीय होगा। 3. पुस्तकालय में प्रत्येक विद्यार्थी को शान्ति एवं अनुशासित वातावरण बनाये रखना अनिवार्य होगा। जिससे अध्ययन या अन्य कार्यो में किसी प्रकार का व्यवधान न हो ।
Library
Laboratory
Sports