College Code: 901 9511028465, 9415842584 College Login Student Login
शिवमंगल महाविद्यालय, परदहा जमीन, परदहा बेलासुल्तानपुर, मऊ, (उ०प्र०) | यह पूर्वांचल में एक मात्र संस्था है जहाँ सभी कोर्स एक ही कैम्पस में उपलब्ध है | यह एक स्ववित्तपोषित योजना के अन्तर्गत कालेज है जो महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़ और उ० प्र० राजर्षी टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज से सम्बद्ध है | यह जनपद मऊ के धरती पर स्थित परदहा जमीन में महाविद्यालय स्थापित है | महाविद्यालय का उद्देश्य सुन्दर और शिक्षित भारत के एक महान दूरदर्शी के रूप में उनका उद्देश्य गरीब छात्र/छात्राओं को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा प्रदान करना है | वह छात्रों को योग्य और ईमानदार नागरिक में बदलने के लिए अध्यात्मिक, नैतिक, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और प्रतिस्पर्द्धा विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं | मानव सेवा की अनन्त श्रृंखला की कड़ी के रूप में उच्च शिक्षा, संसाधन विहीन परदहा जमीन, बेलासुल्तानपुर नगर में शिवमंगल महाविद्यालय' की स्थापना वर्ष -2008 में स्व० धुनमुन यादव द्वारा किया गया | महाविद्यालय सफलता पूर्वक सम्पूर्ण क्षेत्र के छात्र/छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने में अग्रिम भूमिका का निर्वहन कर रहा है | प्रौद्योगिकी की तीव्र प्रगति और सिखाने की प्रणाली में प्रगति के साथ हमारे कालेज ने शिक्षण और सिखने के तरीको में प्रौद्योगिकी को लागू किया है | नियमित कक्षा संचालन और शिक्षण के अलावा छात्र/छात्राओं को ऑनलाइन पठन पठान कार्य में सहायता प्रदान किया जाता है |
कालेज स्थापना का उद्देश्य छात्र / छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा का प्रसार एवं तत्सम्बन्धी योग्य वातावरण का निर्माण करना तथा सत्य की जानकारी कराकर तदनुसार उन्हें व्यवहार सिखाना है। दूरस्थ स्थानों या जरूरतमंदों को उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की व्यवस्था करना मेरी प्राथमिकता रही है। इसी सोच का प्रतिफल है कि मुझे जैसे साधारण व्यक्ति ने इस छोटे से कस्बे में सर्वप्रथम महाविद्यालय तक की शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराने का सकारात्मक प्रयास सफल किया है जिसको विवरण पुस्तिका आपके हाथ में है।
To inculcate students, the knowledge and innovative practices to develop critical thinking, problem solving abilities and leadership skills. The institution will set a standard of ultimate excellence in pharmacy education.
About college
Founder's Message
Managing Director's Message
Principal's Desk
Management